कोडीन सिरप केस : बस्ती पुलिस ने तस्करी के मास्टरमाइंड पंकज कुमार को किया गिरफ्तार
बस्ती। बस्ती जिले में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री मामले के एक प्रमुख आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपी पंकज कुमार गणपति फार्मा कंपनी का मुख्य संचालक है और कथित तौर पर लंबे समय से कोडीन सिरप की अवैध बिक्री में शामिल था। औषधि विभाग ने गत आठ दिसंबर को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। उसके बाद से वह फरार था।
सूत्रों ने बताया कि यह अवैध धंधा कथित तौर पर ड्रग्स विभाग के एक निरीक्षक की मिलीभगत से फल-फूल रहा था। इस पहलू की भी गहन जांच की जा रही है और संबंधित अधिकारियों की भूमिका की जांच की जाएगी। पुलिस के अनुसार, पंकज कुमार वाराणसी जिले का रहने वाला है। जिले में कोडीन युक्त सिरप की अवैध बिक्री से जुड़े दो मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें उसकी भूमिका पाई गई है।
