जॉब वीजा बता विजिट वीजा थमा भेजा सऊदी, ऐंठे पांच लाख... जानें क्या है अंडरवर्ल्ड कनेक्शन
लखनऊ, अमृत विचार: सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि टूर एंड ट्रेवेल्स से जुड़े लोगों ने जॉब वीजा का झांसा देकर विजिट वीजा पर सऊदी भेज दिया। वहां अवैध रूप से काम करते पकड़े जाने पर युवक को हिरासत में लेकर बाद में डिपोर्ट कर दिया गया। पुलिस आयुक्त के आदेश पर चिनहट कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
चिनहट के गंगा विहार कॉलोनी निवासी मोहम्मद रेहान ने बताया कि वर्ष 2024 में खाड़ी देश में नौकरी के लिए उसने मुस्तफा ओवरसीज टूर एंड ट्रेवेल्स से संपर्क किया था। वहां अब्दुल्ला नामक व्यक्ति ने सऊदी अरब में स्थायी नौकरी और वीजा दिलाने का भरोसा दिया। आरोप है कि इसी भरोसे पर कई किस्तों में उससे पांच लाख रुपये ले लिए गए।
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने रोजगार वीजा की जगह केवल 90 दिनों का विजिट वीजा देकर 29 मई 2024 को उसे सऊदी भेज दिया। विजिट वीजा पर काम करते पकड़े जाने पर सऊदी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। करीब एक साल तक जेल जैसी स्थिति में रहने के बाद 12 मई 2025 को उसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया।
रेहान ने आरोप लगाया कि विदेश में फंसी उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर आरोपियों ने उसके मामा से 75 हजार रुपये वसूले और दोबारा रुपये मांगने लगे। विरोध पर अंडरवर्ल्ड से संबंध बताकर धमकी दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
