UP : अनुज चौधरी सहित पुलिस कर्मियों पर एफआईआर का आदेश देने वाले जज का तबादला
संभल, अमृत विचार। चर्चित संभल हिंसा प्रकरण में युवक आलम को गोली लगने के मामले में चर्चित अपर पुलिस अधीक्षक अनुज चौधरी व करीब 20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने वाले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर का तबादला कर दिया गया है।
उनके स्थान पर सीनियर डिवीजन सिविल जज चंदौसी आदित्य सिंह को संभल का नया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। चर्चित एएसपी अनुज चौधरी सहित करीब 20 पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज करने के आदेश मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट ने दिए थे। युवक आलम के पिता द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान सीजेएम ने मामले में मुकदमा दर्ज करने का निर्णय दिया था, जिसके बाद से प्रकरण लगातार चर्चा में बना हुआ है।
न्यायिक प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सीजेएम विभांशु सुधीर के तबादले के साथ ही संभल न्यायालय की जिम्मेदारी अब आदित्य सिंह संभालेंगे। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद संबंधित मामलों की आगे की सुनवाई उनके समक्ष होगी।
