फतेहपुर में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के मालवा क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने आए युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इटावा जिले के चौबिया गांव निवासी भरत सिंह यादव का 28 वर्षीय पुत्र सौरभ यादव का फतेहपुर जिले के बिदकीं थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रपंच चल रहा था।

 बताया जाता है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने बीती रात आया था कि उसकी धारदार हथियार से कटकर हत्या कर दी गई। उसका शव मालवा थाना क्षेत्र के सराय शहजादा गांव में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम कर लिया है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है। 

संबंधित समाचार