बाराबंकी : दो बच्चों समेत मां लापता, पड़ोसी पर गंभीर आरोप
सूरतगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र से काम दिलाने के बहाने लखनऊ ले जाई गई विवाहिता दो बच्चों समेत गायब है। आरोप विवाहिता के पड़ोसी पर लगाते हुए इन्हे बेंचने या हत्या करने की जताई गई है।
जानकारी के अनुसार सीतापुर जिला रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर मथुरा निवासी मैकी पत्नी रामनरेश ने एसपी से की गई शिकायत में बताया कि उनकी पुत्री ननकई की शादी मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम मालमोहारा निवासी विक्रम से हुई थी। ननकई का पति मजदूरी के सिलसिले में पंजाब में रहता है।
पीड़िता के अनुसार ननकई के पड़ोसी इंदर यादव तथा उसका रिश्तेदार दिलीप निवासी ग्राम बबुरिहा, थाना चिनहट लखनऊ ने ननकई को लखनऊ में काम दिलाने का झांसा दिया। आरोप है कि 30 नवंबर 2025 को इंदर यादव ननकई को उसके दो बच्चों आदित्य व शिवांस के साथ लखनऊ ले गया।
शुरुआत में इंदर यादव ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से परिवार से संपर्क किया और काम लग जाने का भरोसा दिलाता रहा, लेकिन बाद में ननकई से बात कराने में टालमटोल करने लगा। काफी दिनों से ननकई से कोई संपर्क है और न ही यह पता चल सका है कि वह कहां है। आशंका है कि काम दिलाने के बहाने ननकई व दोनों बच्चों को कहीं बेच दिया गया है या फिर सामूहिक हत्या कर शव गायब कर दिए गए हैं।
