Lucknow News: 3 दिवसीय कार्यशाला में 5 शहरों में तैयार हुआ 150 लम्बा वन्देमातरम्

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। केन्द्रीय ललित कला अकादमी के अलीगंज स्थित क्षेत्रीय केंद्र के सहयोग से राज्य ललित कला अकादमी की ओर से वंदे मातरम् की पंक्तियों पर आधारित 150 फीट लंबे कैनवास पर चित्रांकन के लिए 3 दिवसीय चित्रकला शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उत्तर प्रदेश के 5 स्थानों लखनऊ, आगरा, बुलंदशहर, वाराणसी और प्रयागराज में किया गया।

केन्द्रीय ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केन्द्र में 19 से 21 जनवरी तक चित्रकला कार्यशाला की गई। जिसका समापन भारतेंदु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. रति शंकर त्रिपाठी, और ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय सचिव डॉ. देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर शिविर के समन्वयक किरण सिंह राठौर एवं मेंटर अमित कुमार ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यशाला में वंदे मातरम् की प्रथम 5 पंक्तियां सुजलाम् सुफलाम्, मलयज शीतलाम्, शस्य श्यामलाम्, मातरम्, वंदे मातरम् के भावों को चित्रों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।

परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के 5 शहरों में 30-30 फीट के 5 अलग-अलग चित्र तैयार किए गये, जिन्हें जोड़कर 150 फीट का कैनवस तैयार किया जाएगा। यह चित्रांकन उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।

लखनऊ कार्यशाला में मेंटर अमित कुमार, विनीत कुमार पांडेय, कुंवर अमरेंदु सिंह, मनोज कुमार हंसराज, संजय कुमार राज एवं विनोद कुमार सिंह ने चित्रांकन किया।

संबंधित समाचार