यूपी दिवस खास : संस्कृति उत्सव से नई पहचान, गांव से मंडल तक की प्रतिभाएं देंगी प्रस्तुति, मिलेगा नया मंच

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : यूपी दिवस के अवसर पर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और नवोदित प्रतिभाओं को नया मंच मिलने जा रहा है। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता “हमारी” (संस्कृति उत्सव 2025-26) के तहत चयनित कलाकार 24 से 26 जनवरी तक राजधानी स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि यह बहुस्तरीय प्रतियोगिता गांव से लेकर मंडल स्तर तक आयोजित की गई, जिससे प्रदेश के कोने-कोने से प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिला। प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 15 जनवरी तक ग्राम, पंचायत, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर, 17 से 19 जनवरी तक जिला स्तर पर तथा 22 जनवरी को मंडल स्तर पर किया गया।

इसमें प्रदेश के सभी 18 मंडलों से आए प्रतिभागियों ने सहभागिता की। चयनित विजयी प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।अपर मुख्य सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि प्रदेश की लोक एवं शास्त्रीय कलाओं को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए संस्कृति विभाग निरंतर कार्य कर रहा है।

संबंधित समाचार