रामपुर : रामपुर की शैला खान को जरीन खान ने दिया आईआईबीए अवार्ड
रामपुर निवासी शैला खान पेशे से हैं फैशन डिजाइनर
रामपुर, अमृत विचार। शाह ऑडिटोरियम दिल्ली में बुधवार की रात हुए बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जरीन खान ने रामपुर निवासी सोशल एक्टिविस्ट व फैशन डिजाइनर एडवोकेट शैला खान इनक्रेडिबल इंडियन ब्रांड अवार्ड (आईआईबीए)-2026 से नवाजा। शैला खान के बने परिधान की रामपुर से लेकर बॉलीवुड तक धमक है।
आईआईबीए-2026 के दौरान जरीन खान ने रामपुर के गरारे प्रोप्राइटर मुकारिम खां फैशन डिजाइनर एडवोकेट शैला खान को खूबसूरत डिजाइन किए गए परिधानों के लिए ट्रेडिशनल क्लोथिंग ब्रांड ऑफ द ईयर बेस्ट अवॉर्ड से नवाजा है। जरीन खान ने शैला को अवॉर्ड देते हुए शैला खान द्वारा किए डिजाइनों को पसंद की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रामपुर की डूबती कला को शैला खान ने पहचान दिलाई है वह काबिले तारीफ और बहुत सराहनीय है। कार्यक्रम के दौरान शैला खान ने जरीन खान को अपनी यहां की बनी हुई शॉल पहनाकर कला से रूबारु कराया और रामपुर का इतिहास भी बताया। जरीन खान से अवॉर्ड पाकर शैला खान ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह अवॉर्ड मेरे कारीगरों की मेहनत है और तहदिल से एक्ट्रेस जरीन खान का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि रामपुर की कला को पसंद करके कारीगरों के हौसलों को बुलंद किया।
