लखीमपुर खीरी: पांच हजार की रिश्वत लेते कानूनगो एंटी करप्शन के हत्थे चढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मोहम्मदी तहसील में मचा हड़कंप, राजस्व विभाग में अफरा-तफरी

मोहम्मदी, अमृत विचार। मोहम्मदी तहसील में उस समय हड़कंप मच गया। जब एंटी करप्शन टीम ने एक कानूनगो को रिश्वत लेते हुए उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पूरे राजस्व विभाग में खलबली मच गई और बड़ी संख्या में लेखपाल मोहम्मदी कोतवाली पहुंच गए।

मोहम्मदी के मोहल्ला बाजार गंज निवासी घनश्याम पाठक ने दो दिन पूर्व एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उनकी भूमि की मेड़बंदी के मामले में कानूनगो भूपेंद्र द्वारा कार्य कराने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। एंटी करप्शन टीम ने शिकायत की गोपनीय जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से एंटी करप्शन टीम मोहम्मदी पहुंची और कानूनगो भूपेंद्र को उनके आवास से हिरासत में ले लिया। इसके बाद टीम उन्हें मोहम्मदी कोतवाली ले आई, जहां करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई। कानूनगो की गिरफ्तारी की सूचना फैलते ही तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कई लेखपाल कोतवाली पहुंचकर जानकारी लेने लगे। बताया गया कि लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम से बातचीत कर स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने किसी भी तरह की चर्चा से इनकार करते हुए कार्रवाई को पूरी तरह साक्ष्य आधारित बताया। देर शाम आरोपी कानूनगो को मेडिकल परीक्षण के लिए मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकीय जांच कराई गई। मोहम्मदी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद चौरसिया ने बताया कि अभी तक मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही नियमानुसार रिपोर्ट दर्ज दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई के बाद तहसील परिसर में दिनभर चर्चाओं का दौर चलता रहा। वहीं आम जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ इस कार्रवाई को सकारात्मक कदम बताते हुए संतोष जताया है।

संबंधित समाचार