डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अविमुक्तेश्वरानंद से की अपील : कहा- विरोध खत्म करें, जांच कर होगी कार्रवाई
लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि भगवान शंकराचार्य के चरणों में प्रणाम करता हूं और उनसे कहना चाहता हूं कि वह संगम स्नान करके अपना विरोध समाप्त करें। इसके अलावा मीडिया के सवाल पर डिप्टी सीएम ने यह भी आश्वासन दिया है कि उनके साथ हुई घटना की जांच की जायेगी और कार्रवाई होगी।
दरअसल, गुरुवार को डिप्टी सीएम आजमगढ़ पहुंचे थे। वहां पर वह कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे सपा और अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर सवाल किया। जिस पर उन्होंने अविमुक्तेश्वरानंद को प्रणाम करते हुये पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है।
बता दें कि माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को मौनी अमावस्या स्नान करने से मेला पुलिस और प्रशासन द्वारा कथित तौर पर रोके जाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज उसी पर डिप्टी सीएम ने अविमुक्तेश्वरानंद से प्रणाम कर विवाद को खत्म करने की अपील की है।
सीएम योगी का बड़ा बयान : सनातन को खोखला कर रहे कालनेमी
गोरक्षपीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनीपत में कहा कि एक योगी, संत और संन्यासी के लिए धर्म और राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं होता। उन्होंने कहा कि संन्यासी की कोई व्यक्तिगत संपत्ति नहीं होती, उसका धर्म ही उसकी संपत्ति और राष्ट्र ही उसका स्वाभिमान होता है।
सोनीपत में आयोजित मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह एवं आठ महंतों के भव्य भंडारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सनातन धर्म की आड़ में उसे कमजोर करने की साजिशें रचने वाले कालनेमि तत्व समाज के लिए खतरा हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि धर्म के विरुद्ध आचरण करने वाले तत्व न केवल सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि राष्ट्र की एकता और सांस्कृतिक विरासत पर भी आघात करते हैं।
