35 हजार परिवारों को मिलेगा राहत... डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 1500 KL क्षमता भूमिगत जलाशय का किया शिलान्यास

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को सदर बाजार में 1500 केएल क्षमता के भूमिगत जलाशय (यूजीआर) का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से पीक डिमांड अवधि और आपात परिस्थितियों में पेयजल की आपूर्ति होगी। लगभग 35 हजार लोगों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। छावनी परिषद ने परियोजना सदर बाजार जैसी घनी आबादी वाले आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र में बढ़ती जल की मांग को ध्यान में रखकर तैयार की है।

विशेष अतिथि चेयरमैन एफआईसीसीआई नीरज सिंह ने बताया कि जल वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए पुरानी पाइप लाइन के प्रतिस्थापन, सदर बाजार क्षेत्र में मल्टी लेवल रोबोटिक कार पार्किंग एवं व्यावसायिक परिसर, पुराने एवं जीर्णशीर्ण ट्यूबवेल के स्थान पर नए लगेंगे। सदर बाजार में 950 केएल क्षमता के दो ओवरहेड टैंकों का निर्माण जैसी परियोजनाएं मील का पत्थर सिद्ध होंगी।

उन्होंने बताया कि छावनी क्षेत्र के पिपराघाट पर मॉडर्न क्रेमेटोरियम का निर्माण भी स्वीकृत किया जा चुका है। खेल अवसंरचना को सुदृढ़ करने एवं बढ़ावा देने के लिए लखनऊ छावनी क्षेत्र में एक मल्टी यूटिलिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्वीकृत किया जा चुका है। इसमें विभिन्न आउटडोर एवं इंडोर खेलों की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए एचएएल के साथ सीएसआर मद में लगभग 10 करोड़ रुपये प्रदान करने के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किया है। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष भाजपा आनंद द्विवेदी, मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर, उप मुख्य अधिशासी अधिकारी आरपी सिंह, छावनी परिषद लखनऊ के नामित सदस्य प्रमोद शर्मा,सदर लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू आदि रहे।

संबंधित समाचार