Moradabad: हवाई हमले का सायरन बजते ही लोग सहमे, टीमें बचाने में जुटीं
मुरादाबाद, अमृत विचार। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर शुक्रवार को नागरिक सुरक्षा संगठन व अन्य विभागों के सहयोग से रामगंगा विहार के एमआईटी में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल किया गया। क्षेत्र की बिजली इस दौरान गुल रही।
जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने ब्लैक ऑउट मॉक ड्रिल में हवाई हमले के दौरान 2 मिनट तक तेज आवाज में सायरन बजते ही लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। खतरा टलने के संकेत पर हमले में घायल व्यक्तियों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए धुंआ भरे कमरे से निकाल कर ले जाया गया।
लकड़ी व पेट्रोल में लगी आग को नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने और विकराल रूप धारण कर चुकी आग पर अग्निशमन विभाग ने नियंत्रण किया। घायलों को आपातकालीन तरीका अपनाकर टू हैंड शीट, फोर एंड आफ्ट एवं मानव वैशाखी के माध्यम से सुरक्षित जगह पर ले गए। नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों और चिकित्सकों ने बैंडेज कर गंभीर रुप से घायलों को सीपीआर दिया। गंभीर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी जितेंद सिंह वीरवाल, नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक नीरज चक, सहायक उपनियंत्रक सतीश कुमार, चमन कुमार शर्मा, डॉ. तुषार आगवाल, डिप्टी चीफ वार्डन पंकज सक्सेना आदि ने सहयोग किया।
