यूपी दिवस : बाराबंकी में सरस मेला-विकास प्रदर्शनी का आयोजन, मुख्य अतिथि ने योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित
बाराबंकी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर शनिवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी गिरीश चंद्र मुख्य अतिथि व जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत एवं विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने सरस मेला एवं विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक गौरव और विकास यात्रा का प्रतीक है। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सीएम युवा उद्यमी योजना, स्वयं सहायता समूह, कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं श्रमिक कल्याण योजनाओं को प्रदेश के समग्र विकास का आधार बताया। वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ और ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को साकार करने के लिए उन्होंने जनसहभागिता का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया, जिनमें उद्योग विभाग के 7, ट्रेड दर्जी के 5, बाल सेवा योजना अंतर्गत 11 बच्चों को लैपटॉप, पशुपालन के 10 लाभार्थी, उज्ज्वला योजना के 5, खाद्य एवं रसद के 7, कृषि विभाग के 12 किसान, मत्स्य विभाग के 4 लाभार्थी, 4 दुग्ध समितियां एवं 9 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल रहीं। विशिष्ट अतिथियों ने भी संबोधित कर शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर लखनऊ स्थित प्रेरणा स्थल से उत्तर प्रदेश दिवस के मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, डीएफओ आकाश बधावन सहित जिला स्तरीय अधिकारी, लाभार्थी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
