International Trade Expo 2026: 'एक जनपद-एक व्यंजन' योजना की घोषणा आज, ODOP की तर्ज पर मिलेगी स्थानीय खान-पान को वैश्विक पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने बताया कि यूपी दिवस के अवसर पर ओडीओपी की तर्ज पर 'वन डिस्ट्रिक्ट वन क्यूजीन (ओडीओसी)' की घोषणा की जाएगी। एक जनपद-एक व्यंजन योजना से स्थानीय परंपराओं को पहचान और बाजार मिलेगा। उन्होंने बताया कि वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना ने स्थानीय उत्पादों, कारीगरों और उद्यमियों को नई पहचान दी है।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री शुक्रवार को स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (यूपीआईटीईएक्स-2026) के चौथे संस्करण की शुरुआत करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पीआईटीईएक्स-2026 निवेश, विपणन और नेटवर्किंग का प्रभावी मंच है। एक्सपो में औद्योगिक उत्पादों के साथ ऑटोमोबाइल क्षेत्र की नवीनतम तकनीकों और डिजाइनों का विशेष प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें ऑन-साइट टेस्ट ड्राइव की सुविधा भी दी गई।

पीएचडीसीसीआई यूपी स्टेट चैप्टर के को-चेयर राजेश निगम ने कहा कि एक्सपो का उद्देश्य एमएसएमई, स्टार्टअप्स और पारंपरिक उद्योगों को नए व्यापारिक अवसर उपलब्ध कराना है। डॉ. जतिंदर सिंह ने कहा कि यूपीआईटीईएक्स 2026 उद्योग, नीति और बाजार के बीच सार्थक संवाद का मंच है। इस पांच दिवसीय आयोजन में 400 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं। यूपीआईटीईएक्स 2026-27 जनवरी तक चलेगा।

संबंधित समाचार