Bareilly: सेटेलाइट से बैरियर -2 तक 12 लेन की बनेगी पीलीभीत रोड

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बरेलीवासियों के लिए खुशखबरी है। पीलीभीत रोड पर जल्द जाम से मुक्ति मिलने के साथ सफर भी सुहाना होगा। सेटेलाइट से बैरियर - 2 तक 12 लेन की सड़क बनेगी। इसमें आठ लेन की सड़क और इसके बाद दोनों ओर दो-दो लेन की सर्विस लेन भी बनेगी। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने रूपरेखा तैयार कर ली है। सड़क बनने के बाद सेटेलाइट से एयरपोर्ट तक महज पांच मिनट में सफर पूरा होगा। इससे एयरपोर्ट आने-जाने वालों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी।

बरेली विकास प्राधिकरण के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी आगणन तैयार करा रहा है। बारह लेन की सड़क निर्माण पर करीब सवा सौ से डेढ़ सौ करोड़ रुपये के बीच लागत आएगी। अगले सप्ताह तक सड़क का आगणन तैयार हो जाएगा। फाइनल आगणन बनने के बाद बीडीए की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मंडल की पहली सड़क होगी जो बारह लेन की बनायी जाएगी।

बीडीए ने पीलीभीत रोड को बारह लेन की बनाने के लिए कई दिनों में रूपरेखा तैयार की। इसके बाद उच्चाधिकारियों के साथ चर्चा की। बीडीए वीसी मनिकन्डन ए ने विभागीय अभियंताओं के साथ बैठक कर सड़क की रूपरेखा बनाई। पीडब्ल्यूडी को आगणन तैयार करने का जिम्मा सौंपा। दरअसल, बीडीए ने बैरियर-2 से बड़ा बाईपास तक पीलीभीत रोड का चौड़ीकरण शुरू करा दिया है। जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।
 
बरेली विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष मनिकन्डन ए ने बताया कि सेटेलाइट से बैरियर - 2 तक पीलीभीत रोड आठ लेन और दोनों ओर दो-दो लेन की सर्विस लेन भी बनायी जाएगी। आगणन तैयार करा रहे हैं। एक सप्ताह में फाइनल आगणन तैयार कराकर टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। चौड़ीकरण के बाद सेटेलाइट से एयरपोर्ट तक पहुंचने में महज पांच से छह मिनट का समय लगेगा। बरेलीवासियों को यह सुविधा दिलाने के लिए बीडीए जोर-शोर से जुटा है।
 
सर्विस लेन में ही पीलीभीत रोड पर अतिक्रमण हो जाएगा साफ
अभी तक पीलीभीत रोड पर सेटेलाइट से बैरियर-2 तक दोनों तरफ कच्चा-पक्का बड़े स्तर पर अतिक्रमण है। कई लोगों के धंधे भी इस रोड पर अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। कई बिल्डिंगें भी सरकारी भूमि पर बना दी गयी हैं। बीडीए जब सेटेलाइट से बैरियर-2 तक 12 लेन की सड़क बनाने का कार्य शुरू करेगा तब अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। यह माना जा रहा है कि आठ लेन की सड़क के दोनों ओर दो-दो लेन की सर्विस लेन बनाने के दौरान ही अतिक्रमण हटाया जाएगा। सरकारी भूमि का अतिक्रमण करके बनाई गई कई बिल्डिंग भी टूट सकती हैं।

संबंधित समाचार