केजीएमयू में बसंत पंचमी की भव्य छटा, मां सरस्वती की आराधना में रंगा परिसर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

114 साल पुरानी परंपरा निभी,उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री समेत कुलपति ने किया पूजन

लखनऊ, अमृत विचार : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) परिसर में शुक्रवार को बसंत पंचमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कुलपति कार्यालय के सामने स्थित मां शारदालय मंदिर को सुंदर फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर पीले रंग की छटा में नहाया नजर आया। मंदिर प्रांगण में फूलों की खुशबू से वातावरण भक्तिमय हो गया।

एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती मंदिर के सामने फूलों से आकर्षक रंगोली बनाकर सभी का मन मोह लिया। गुरुवार रात से ही मंदिर और आसपास के क्षेत्रों को सजाने का कार्य शुरू कर दिया गया था। शुक्रवार सुबह होते ही पीले फूलों से सजा मंदिर प्रांगण केजीएमयू की 114 वर्ष पुरानी परंपरा को जीवंत करता दिखा।

MUSKAN DIXIT (65)

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना, यज्ञ और हवन किया तथा सुख-शांति व प्रगति की कामना की। छात्र-छात्राओं ने मां का आशीर्वाद लेकर एक-दूसरे को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं और फूलों की होली खेली।

MUSKAN DIXIT (64)

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म में मां सरस्वती को विद्या और संगीत की देवी माना गया है। सफलता के लिए कठिन परिश्रम के साथ मां का आशीर्वाद भी आवश्यक है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भविष्य में और अधिक भव्यता के साथ आयोजित होने चाहिए।

कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, कला और नवचेतना का पर्व है, जो सकारात्मक सोच और सृजनशीलता की प्रेरणा देता है। उन्होंने केजीएमयू परिवार से शिक्षा, चिकित्सा और सेवा के क्षेत्र में निष्ठा व समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

MUSKAN DIXIT (66)

उधर, एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान, कैंसर संस्थान, बलरामपुर अस्पताल और सिविल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में भी भी बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।

संबंधित समाचार