बाराबंकी : सम्मानित हुए मिशन पहचान के मेधावी, डीएम ने दिया सफलता का मंत्र
बाराबंकी, अमृत विचार। जीवन में जब भी कोई समस्या आए तो अंतर्मन की आवाज़ को सुनना चाहिए और हर क्षण का सदुपयोग करना चाहिए। जब किसी विद्यार्थी को अपने जीवन लक्ष्य के अलावा सब कुछ व्यर्थ लगने लगे, तो उसे सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता।
यह प्रेरक संदेश जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शनिवार को पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय मिशन पहचान परीक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को दिया। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया और करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित इस परीक्षा में तहसील स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 6 से 12 तक के कुल 132 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में कक्षा 6 में किसान उच्च माध्यमिक विद्यालय के रंजीत ने प्रथम तो इसी कक्षा में जीआईसी बेलहरा की सलोनी सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। डीएम ने इन्हे पुरस्कार के साथ ही मेडल भी प्रदान किया।
डीआईओएस ने बताया कि मिशन 2026 के अंतर्गत इन मेधावियों को बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में स्थान दिलाने के उद्देश्य से विशेष मेंटरशिप दी जा रही है। संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया। इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी संतोष मौर्य, जीआईसी बेलहरा के प्रधानाचार्य डीपी तिवारी, डॉ. इसरार अहमद, भानु प्रताप सिंह, अरविंद कुमार सिंह, पूनम कनोजिया, राकेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव, कैरियर मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी रहे। वहीं शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रधानाचार्या नंदिता सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं यूपी दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कैरियर मेले में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को करियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने छात्राओं को मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश दिया। कार्यक्रम ने दूरदराज के क्षेत्रों की छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
