बलियाः ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बलियाः बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर लच्छू टोला गांव का निवासी मिथिलेश कुमार (13) शुक्रवार की शाम पांच बजे साइकिल से खेत में जा रहा था तभी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने शनिवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के चाचा शिव कुमार पासवान की शिकायत पर अज्ञात चालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
