आगरा में रफ्तार का कहर : कैंटर ने दो ऑटो रिक्शा को रौंद, 5 लोगों की मौत, चार घायल
आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के खंदौली क्षेत्र में शनिवार को भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि खंदौली क्षेत्र के नगला चंदन के पास बेकाबू कैंटर ने दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार मृतक और घायल यात्री हाथरस जिले के नगला मनी और धांधऊ गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जो जगन्नाथपुरी से दर्शन कर लौट रहे थे। वे आगरा कैंट स्टेशन से दो अलग-अलग ऑटो में बैठकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में एक ऑटो द्वारा दूसरे को ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान सामने से आ रहे कैंटर ने दोनों ऑटो को रौंद दिया। हादसे में एक ऑटो चालक सईद की भी मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चार घायलों का उपचार जारी है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है। अन्य मृतकों की शिनाख्त परिजनों के पहुंचने के बाद की जाएगी। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने आगरा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया, और मृतकों के शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
