T20 World Cup में बांग्लादेश के बाहर होते ही स्कॉट्स की हुई एंट्री, स्कॉटलैंड बोर्ड ने जय शाह को कहा धन्यवाद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

T20 World Cup: क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश की टीम बाहर हो गई है, और उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है। यह फैसला दुबई में हुई ICC की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया, जहां चेयरमैन जय शाह की अध्यक्षता में यह निर्णय हुआ। ICC ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में होने वाले मैचों के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यात्रा से इनकार कर दिया था। ICC ने उन्हें अंतिम मौका देते हुए 24 घंटे की समयसीमा दी, लेकिन जब कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला, तो ICC को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा। टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाला है, ऐसे में यह बदलाव आखिरी समय पर आया है।

स्कॉटलैंड बोर्ड का उत्साह भरा रिस्पॉन्स

क्रिकेट स्कॉटलैंड ने ICC के निमंत्रण को तुरंत स्वीकार कर लिया है। CEO ट्रुडी लिंडब्लेड ने बताया कि 24 जनवरी की सुबह उन्हें ICC से एक पत्र मिला, जिसमें उनकी मेन्स टीम को T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने का ऑफर था। उन्होंने इसे खुशी-खुशी कबूल कर लिया।

चेयरमैन विल्फ वॉल्श ने खास तौर पर ICC चेयरमैन जय शाह का आभार जताया। उन्होंने कहा, "सुबह जय शाह का फोन आया, जिसमें स्कॉटलैंड को इनविटेशन की पुष्टि हुई। अपनी टीम की ओर से इसे स्वीकार करना मेरे लिए गर्व की बात है। खिलाड़ी इस बड़े मंच पर खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम ICC के इस फैसले के लिए बेहद आभारी हैं।"

स्कॉटलैंड टीम जल्द भारत पहुंचेगी

यह स्कॉटलैंड के क्रिकेटरों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। विश्व स्तर पर लाखों दर्शकों के सामने खेलने का मौका मिलना उनके लिए सपने जैसा है। बोर्ड का मानना है कि यह मौका कुछ असामान्य परिस्थितियों से मिला है, लेकिन खिलाड़ी इसे पूरी ईमानदारी और जोश से निभाएंगे।

पिछले कुछ हफ्तों से स्कॉटलैंड के खिलाड़ी ट्रेनिंग में जुटे हुए थे, और अब वे भारत पहुंचने की तैयारियां तेज कर रहे हैं। यहां वे लोकल कंडीशंस में ढलने, अभ्यास करने और टूर्नामेंट में मजबूत प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

स्कॉटलैंड, जो वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर है, अब ग्रुप C में इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, नेपाल जैसे मजबूत टीमों के साथ मुकाबला करेगा। यह उनके लिए न सिर्फ अनुभव बल्कि वैश्विक पहचान बढ़ाने का सुनहरा मौका साबित हो सकता है।

 

संबंधित समाचार