अयोध्या में राम मंदिर का कब पूरा होगा सभी निर्माण कार्य, जानिए क्या बोले नृपेंद्र मिश्रा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने शनिवार को बताया कि अयोध्या में राम मंदिर से संबंधित सभी निर्माण कार्य 30 अप्रैल तक पूरे होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि परियोजना की कुल लागत लगभग 1,900 करोड़ रुपये है।

राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के समापन के बाद, मिश्र ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) और टाटा कंसल्टेंसी, जो निर्माण कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, निर्माण पूरा होने के बाद 30 अप्रैल तक मंदिर परिसर से चली जाएंगी। 

उन्होंने कहा कि सभी कागजी कार्रवाई और बिल भुगतान की प्रक्रिया को भी इसी तारीख तक पूरा करने के निर्देश जारी किये गए हैं। मिश्र ने कहा, "एल एंड टी और टाटा कंसल्टेंसी ने अपने द्वारा किए गए सभी कार्यों के लिए तीन साल की वारंटी दी है। रखरखाव के लिए, दोनों संगठनों की एक छोटी टीम मंदिर परिसर के अंदर तैनात रहेगी।" उन्होंने कहा कि एल एंड टी, टाटा कंसल्टेंसी और राज्य निर्माण निगम के साथ हुए सभी समझौते 30 अप्रैल के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधीन आ जाएंगे।

खर्च का विवरण देते हुए मिश्र ने बताया कि राम मंदिर परियोजना पर कुल अनुमानित व्यय लगभग 1,900 करोड़ रुपये है, जिसमें से लगभग 1,600 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में निर्माण और संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और परियोजना पूरी होने की अंतिम समयसीमा और जिम्मेदारियों के हस्तांतरण पर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें :
Maghi Purnima 2026: श्रद्धालु पुष्य नक्षत्र में लगाएंगे आस्था की डुबकी, माघी पूर्णिमा पर बन रहा दुर्लभ संयोग

संबंधित समाचार