प्रयागराज : किराए के कमरे में प्रतियोगी छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कीडगंज थाना क्षेत्र स्थित मधवापुर मोहल्ले में शुक्रवार रात एक प्रतियोगी छात्रा का शव उसके किराये के कमरे में फंदे से लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान मीरजापुर जनपद के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घूरहू पट्टी गांव निवासी श्यामलाल कौशल की 28 वर्षीय पुत्री प्रतिमा कौशल के रूप में हुई है। प्रतिमा प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी और मधवापुर में किराये के कमरे में अकेले रहती थी। वह पढ़ाई में मेधावी बताई जा रही है तथा पिछले वर्ष आईआईटी की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी थी।
बताया गया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे पास में रहने वाली उसकी सहेलियों ने उसे फोन किया, लेकिन कई बार कॉल करने पर भी संपर्क नहीं हो सका। अनहोनी की आशंका पर सहेलियां उसके कमरे पर पहुंचीं, जहां दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर मकान मालिक को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।
कीडगंज थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कमरे की तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्रा की सहेलियां भी घटना के कारणों के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता सकीं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है तथा परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच जारी है।
