UP: मुरादाबाद रोड पर पराली भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लगने से अफरा-तफरी, सड़क पर लगा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

टांडा, अमृत विचार। मुरादाबाद रोड पर शनिवार को पराली से भरी एक चलती ट्रैक्टर-ट्रॉली धू-धू कर जलने लगी। इस हादसे ने प्रशासन और स्थानीय लोगों के हाथ-पांव फुला दिए। गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक समय रहते वाहन से कूद गया और ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग कर लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

ट्रैक्टर चालक महेन्द्र सिंह ने बताया कि वो बिलासपुर से पराली भरकर राना शुगर फैक्ट्री की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह टांडा के रामपुर तिराहे पर पहुंचा, पीछे से आ रहे एक राहगीर ने ट्रॉली से धुआं उठता देख चालक को सूचना दी। चालक ने नीचे उतरकर देखा तो पराली के भीतर से धुआं निकल रहा है, आग बुझाने के लिए ट्रेक्टर ट्रॉली को वह नजदीक एक वाहन धोने वाले प्रेशर पर ले गया वहां पहुंचते ही आग की लपटें निकलने लगी थीं। चालक व आसपास के लोगों द्वारा पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। 

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घनी आबादी वाले क्षेत्र में आग बढ़ती देख स्थानीय लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से चालक को ट्रैक्टर-ट्रॉली बस्ती से बाहर ले जाने को कहा। जिसके बाद चालक हिम्मत दिखाते हुए जलती हुई ट्रॉली को बादली की ओर सुनसान रास्ते पर ले गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद रोड, रामपुर रोड और दढ़ियाल मार्ग पर यातायात रोक दिया, जिससे तीनों रास्तों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। आग इतनी भयानक थी कि बुझाते-बुझाते चार से पांच बार दमकल की गाड़ियों का पानी खत्म हो गया, लेकिन पराली की आग शांत नहीं हुई। लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत और पूरी पराली जल जाने के बाद ही आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। पीड़ित चालक महेन्द्र सिंह ने बताया कि आग की इस घटना में ट्रॉली के चारों टायर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं और ट्रॉली को भी भारी क्षति पहुंची है।

उन्होंने अपना नुकसान डेढ़ लाख रुपये से अधिक का बताया है। हालांकि, चालक की सूझबूझ से ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग कर बचा लिया गया, लेकिन आग लगने के कारण का पता न चल सका। मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह, विकास कुमार, अभिमन्यु सिंह और आदित्य कुमार सहित पुलिस बल तैनात रहा। आग पूरी तरह शांत होने के बाद ही यातायात को सुचारू रूप से शुरू कराया जा सका।

संबंधित समाचार