Bareilly : जिले में 107 केंद्रों पर होगी गेहूं खरीद, क्रय एजेंसियों को केंद्र खोलने को मिली स्वीकृति
बरेली, अमृत विचार। भले ही अभी गेहूं की कटाई शुरू नहीं हुई हो, लेकिन जिले में गेहूं खरीद की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले में 107 केंद्रों पर गेहूं खरीद होगी। क्रय संस्थाओं के प्रस्तावों पर क्रय केंद्र खोलने की स्वीकृति दे दी गई है। डीएम अविनाश सिंह ने क्रय केंद्र खोले जाने का आदेश जारी कर दिया है। क्रय केंद्र किस ब्लॉक में किन-किन जगहों पर खोले जाने हैं, इसकी स्थिति भी स्पष्ट कर दी गई है।
डीएम की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि खाद्य विभाग, पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू, मंडी परिषद और भारतीय खाद्य निगम को क्रय एजेंसी नामित किया है। डेलापीर मंंडी यार्ड प्रथम, मंडी यार्ड द्वितीय, मंडी यार्ड तृतीय और मंडी यार्ड चतुर्थ क्रय केंद्र खाद्य विभाग, यूपीएसएस बरेली मंडी प्रथम, यूपीएसएस बरेली मंडी द्वितीय, मंडी परिषद नवीन गल्ला मंडी डेलापीर मंडी और भारतीय खाद्य निगम डेलापीर मंडी में क्रय केंद्र खोलेगी।
क्यारा ब्लॉक में 12, भोजीपुरा में 3, बिथरी चैनपुर में 7, मीरगंज में 9, बहेड़ी में 18, दमखोदा में 10, शेरगढ़ में 5, रामनगर में 10, मझगवां में 2, आलमपुर जाफराबाद में 5, नवाबगंज में 12, भदपुरा में 1, फरीदपुर में 7, भुता ब्लॉक में 6 केंद्र खोले जाएंगे। जिले में सबसे ज्यादा पीसीएफ को 34 क्रय केंद्र आवंटित किए गए हैं। दूसरे नंबर पर खाद्य विभाग 30 केंद्रों का संचालन करेगा। यूपीएसएस को 20 क्रय केंद्र आवंटित हुए हैं।
डीएम ने सभी क्रय संस्थाओं को निर्धारित स्थान पर समय अवधि में गेहूं क्रय केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संस्थाओं को क्रय केंद्रों पर क्रय केंद्र का बैनर, स्टाफ की तैनाती, बोरा, हैंडलिंग, परिवहन ठेकेदार की व्यवस्थाएं एवं क्रय केंद्र पर किसानों से संबंधित सुविधाओं की व्यवस्था तिथि से पूर्व करने को निर्देशित किया है।
