Moradabad: 3 बार चालान के बाद यातायात नियम तोड़ने पर 100 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित
मुरादाबाद, अमृत विचार। संभागीय परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का लगातार 3 बार उल्लंघन करने पर चालान के बाद भी नियम न मानने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की है। 3 बार से अधिक चालान होने पर ऐसे 100 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। इसमें 60 बाइक चालक शामिल हैं।
संभागीय परिवहन विभाग के आरआई पवन सोनकर ने बताया कि विभाग की ओर से सभी लाइसेंस छह माह तक निलंबित रहेंगे। इस दौरान यदि निलंबित लाइसेंसधारी वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो उनके विरुद्ध बिना लाइसेंस की कार्रवाई के साथ बाइक चालक को 2500 और चार पहिया वाहन चालक से 5 हजार रुपये जुर्माना आर्थिक दंड के रूप में वसूला जाएगा।
यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन कराने और दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए की गई है। वाहन चालकों से अपील है कि वह यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा भविष्य में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
