गुलाब-ग्लैडियोलस की महक में डूबा लखनऊ, NBRI में उमड़ा जनसैलाब, फूलों से बने PM मोदी का चित्र देखकर लोग हुए दीवाने

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: शहर के सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के वनस्पति उद्यान में शनिवार को दो दिवसीय 'गुलाब एवं ग्लैडियोलस प्रदर्शनी' शुरू हो गई। विज्ञान और सौंदर्य के अनूठे संगम को देखने के लिए पुष्प प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसी ने कैमरे तो किसी ने मोबाइल में रंग-बिरंगे फूलों को कैद किया और सेल्फी भी ली।

MUSKAN DIXIT (12)

प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार जोशी ने किया। इस समारोह में एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजित कुमार शासनी और सीएसआईआर-सीडीआरआई की निदेशिका डॉ. राधा रंगराजन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रदर्शित फूलों की गुणवत्ता और विविधता की सराहना करते हुए इसे बागवानी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।

MUSKAN DIXIT (13)

510 प्रविष्टियों का जमावड़ा

प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. के. जे. सिंह ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता का स्तर अत्यंत उच्च रहा। कुल आठ श्रेणियों में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में संस्थानों, व्यक्तिगत बागवानों, नर्सरियों और विद्यार्थियों सहित 73 प्रदर्शकों ने भाग लिया, जिनसे कुल 510 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। प्रदर्शनी में हाइब्रिड टी, फ्लोरिबुंडा, पोलिएन्था और मिनिएचर गुलाबों के साथ-साथ ग्लैडियोलस की मनमोहक किस्मों ने दर्शकों का ध्यान खींचा।

MUSKAN DIXIT (14)

क्लार्क्स अवध और एचएएल ने जीते दिल

प्रतियोगिता के प्रथम दिन निर्णायकों ने कड़े मापदंडों के आधार पर विजेताओं का चयन किया।

गुलाब श्रेणी: रानी उपसम (होटल क्लार्क्स अवध) ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए सर्वश्रेष्ठ लाल, पीले और दुरंगा गुलाब के पुरस्कार अपने नाम किए। वहीं, सर्वश्रेष्ठ सफेद और नारंगी गुलाब के लिए एचएएल (अयोध्या रोड) को चुना गया।

संस्थान और स्कूल: आईआईटी बीएचयू के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग ने सर्वश्रेष्ठ धारीदार गुलाब का खिताब जीता, जबकि सीएमएस (स्टेशन रोड) के खाते में सर्वश्रेष्ठ गुलाबी गुलाब का पुरस्कार गया।

ग्लैडियोलस: आलमबाग की रेखा देवी की ग्लैडियोलस स्पाइक को प्रदर्शनी की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि घोषित किया गया।

MUSKAN DIXIT (15)

सुंदरता के साथ 'सजगता' का संदेश

एनबीआरआई ने केवल फूलों तक ही सीमित न रहकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। संस्थान द्वारा विकसित हर्बल उत्पादों, बोन्साई, और संकटग्रस्त पौधों के स्टॉल लगाए गए हैं। विशेष रूप से 'पौधे एवं प्रदूषण' जागरूकता कॉर्नर आकर्षण का केंद्र रहा, जहाँ आम जन को बताया गया कि कैसे कुछ विशेष पौधों के माध्यम से वायु प्रदूषण का प्रबंधन किया जा सकता है।

आज होगा पुरस्कार वितरण

प्रदर्शनी आज भी सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। आयोजन का समापन शाम 3 बजे भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा। जिसमें समग्र उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित निदेशक ट्रॉफी और महानिदेशक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

संबंधित समाचार