छत्तीसगढ़: बस्तर में 93 साल का बुजुर्ग विधानसभा चुनाव में पहली बार करेगा मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग में एक ऐसा गांव हैं जहां 93 साल के एक बुजुर्ग के साथ 41 युवा भी पहली बार मतदान करेंगे। संभवतः पांच विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में ये पहले बुजुर्ग होंगे, जो 93 साल में पहली बार मतदान करेंगे। इनका मतदान केन्द्र संख्या भी 93 हैं। 

विकासखंड भानुप्रतापपुर के भैसाकन्हार (क) मतदान केन्द्र के अधिकारी राजेन्द्र कोसमा ने बताया कि भैसाकन्हार निवासी शेरसिंह हिड़को (93) विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। इससे पहले उन्होंने कभी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं किया। हालांकि वे ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान करते आ रहें है। वहीं इस गांव में 90 साल से ऊपर की दो और महिलाएं हैं, जो लगातार अपने मत का उपयोग करती आ रही है। इनके नाम लखमोतिन पोटाई (93) और देवारिन कोकिला (91) हैं। 

कोसमा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने मतदान केन्द्र अधिकारियों को घर-घर जाकर सर्वे करने और नाम जोड़ने के निर्देश दिए थे। इसी दौरान बुजर्ग शेर सिंह हिड़को का नाम बीएलओ ने पहली बार मतदाता सूची में जोड़ा। बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ घर से दूर खेत में रहते थे। पत्नी के निधन के बाद लोग उन्हें गांव में ले आए, जिसके बाद नाम जोड़ा गया।

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ चुनावः बस्तर संभाग के 120 से अधिक गांवों के मतदाता पहली बार अपने गांव में करेंगे मतदान