Kanpur: नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरावाली… गीतों पर महिलाएं बच्चे झूम उठे, गरबा नाइट 3 का हुआ आयोजन
कानपुर में गरबा नाइट में गीतों पर मचाया धमाल।
कानपुर के केशवपुरम स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल में 'गरबा नाइट 3' का आयोजन हुआ। इसमें गीतों पर महिलाएं, बच्चे सब झूम उठे।
कानपुर, अमृत विचार। नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरावाली… आदि गीतों पर महिलाएं, बच्चे सब झूम उठे। मौका था केशवपुरम स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल में 'गरबा नाइट 3' का। ऐसा धमाम मचा कि हर वहां मौजूद लोग खुद को गरबा करने से नहीं रोक सके। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक निर्मल तिवारी, महापौर प्रमिला पांडेय व प्रधानाचार्य सुकांक्षा अवस्थी ने दीप प्रज्वलन से किया।
महापौर ने नारी शक्ति को सशक्त बनाने के अधिकारों एवं मूल्यों के बारे में जानकारी दी। कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए 33 फीसदी महिला आरक्षण बिल पर उन्होंने नारी शक्ति को बधाई दी।
कहा कि एक पुरुष को शिक्षित होने पर केवल एक व्यक्ति शिक्षित होता है, लेकिन एक स्त्री के शिक्षित होने से पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। गरबा नाइट में महिलाओं व युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उत्साह व उमंग के साथ डांडिया नृत्य का आनंद उठाया और जमकर धूम मचाई। सभी ने कई धार्मिक गानों के साथ ही फिल्मों गीतों की धूम रही।
