हल्द्वानी: नवरात्रों पर मेवा के दामों में आई तेजी, मखाना हुआ सौ रुपये किलो मंहगा
हल्द्वानी, अमृत विचार। शारदीय नवरात्र आज से प्रारंभ हो रहे हैं और मेवे के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। नवरात्र में व्रत रहने वाले श्रद्धालुओं की जेब पर मंहगाई का बोझ पड़ना तय है। बाजारों में खरीदारी करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है और महंगाई निरंतर रिकार्ड तोड़ रही है। नवरात्रि में पूजा पाठ के साथ ही व्रत में लोग सबसे अधिक मेवा और फलों का उपयोग करते हैं।
बीते एक माह में ही मेवा के मूल्य 20 से 25 फीसदी तक बढ़ गए हैं। एक माह के अंदर मखाना के दाम में 100 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। जो मखाना 700-750 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था वह अब 800-850 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। यही हाल किसमिस, बादाम का भी है।
कारोबारियों के अनुसार मेवा के दामों में 15-25 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हो चुकी है। नवरात्र में कीमतें और बढ़ने के आसार हैं। शहर के किराना बाजार मेवा के थोक कारोबारी पंकज जायसवाल ने बताया कि इस साल मखाने की पैदावर कम हुई है, जिससे इसके दाम में 100 रुपये प्रतिकिलो की तेजी आई है। वहीं ऑनलाइन खरीदारी के चलते भी थोक और खुदरा बाजार पर इसका प्रभाव दिखाई पड़ रहा है।
मंगलपड़ाव बाजार के फुटकर व्यापारी दिनेश ने बताया कि त्योहार करीब आते ही सूखे मेवे के दाम बढ़ गए हैं। मखाना, गरी का गोला आदि के दाम बीते एक माह के दौरान कुछ ज्यादा ही बढ़े हैं। इधर सिंघाड़े का आटा 130 से बढ़कर 150 रुपये किलो और कुट्टू का आटा 100 रुपये से बढ़कर 120-130 रुपये प्रतिकिलो हो गया है।
एक नजर दामों पर
सितंबर का दाम (किलो में) अक्टूबर का दाम (किलो में)
मखाना 700-750 रुपये 800-850 रुपये
काजू 750-800 रुपये 780-830 रुपये
छुआरा 300-320 रुपये 325-350 रुपये
किसमिस 240-250 रुपये 250-300 रुपये
बादाम 800-880 रुपये 850-950 रुपये
नारियल गोला 180-200 रुपये 250- 300 रुपये
चिरौंजी 1600- 1650 रुपये 1650- 1700 रुपये
