रुद्रपुर: shadi.com की आड़ में शादी करने वाले दो अय्याश गिरफ्तार
रुद्रपुर, अमृत विचार। शादी डॉम कॉम का सहारा लेकर खुद शादी रचने के मुख्य आरोपी सहित दो अय्याशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि जब मुख्य आरोपी को अपने पति द्वारा चौथी शादी करने की भनक लगी। तो उसने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने वाले इस गैंग का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
सोमवार को खुलासा करती हुए सीओ नगर अनुषा बडोला ने बताया कि 11अगस्त को शांतिकुंज कॉलोनी नवत्नपुर देहरादून व हॉल निवासी रंपुरा वार्ड-आठ की नेहा वर्मा ने बताया कि उसका पति प्रमोद सिंह जो कि शांतिकुंज कॉलोनी का रहने वाला है और शादी डॉट कॉम वेबसाइट के माध्यम से शादी का काम करता था।
आरोप था कि उसके पति ने इसी शादी वेबसाइट से दो युवतियों को प्रेमजाल में फंसा कर शादी की और कुछ माह बाद छोड़ दिया। उससे शादी करने के बाद पति चौथी शादी करने की फिराक में था। जिसकी भनक लगते ही पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरागरसी के माध्यम से मुख्य आरोपी प्रमोद कुमार और दीवान सिंह निवासी आंबेडकर नगर दक्षिणपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपनी अय्याशी के लिए उन्होंने वेबसाइट बनाकर युवतियों को फंसा कर शादी की और इस्तेमाल कर छोड़ दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
