लखनऊ : आवास विकास की बोर्ड बैठक आज, जल्द शुरू होंगी तीन नई आवासीय योजनाएं 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

किसान पथ, इंदिरा कैनाल और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से सटी है जमीन

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में लोगों की आवास सम्बन्धी समस्या को दूर करने के लिए आवास विकास परिषद लखनऊ में तीन नई योजनाएं शुरू करने की तैयारी में है। लगभग 2,391 हेक्टेयर की इन योजनाओं को मंजूरी के लिए आज (बुधवार) को आवास विकास बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। मंजूरी मिलते ही आवास विकास भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर देगा। इसके लिए परिषद के अधिकारियों ने जमीन भी देख ली है। मोहनलालगंज के पास किसान पथ से नगराम रोड के बीच 1091 हेक्टेयर की योजना, इंदिरा कैनाल से गोसाईंगज होते हुए मोहनलालगंज के बीच 850 हेक्टेयर और मोहनलालगंज रोड और इंदिरा कैनाल के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सटी 450 हेक्टेयर भूमि पर योजना की शुरुआत करेगा।

नई जेल रोड पर 265 एकड़ की योजना भी
आवास विकास मोहनलालगंज की नई जेल रोड पर पहले से 265 एकड़ की योजना के लिए भूमि अधिग्रहित कर रहा है। यह योजना लैंड पूलिंग के आधार पर चल रही है। योजना के लिए परिषद अभी लगभग 200 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर चुका है। इस योजना में जमीन कम होने के कारण आवास विकास ने मोहनलालगंज क्षेत्र में ही नई योजनाओं के लिए जमीन देखी है।

10 वर्षों से नहीं शुरू हुई कोई नई योजना
लखनऊ में पिछले 10 वर्षों से आवास विकास कोई नई योजना नहीं शुरू कर पाया है। सुल्तानपुर रोड पर अवध विहार योजना के लिए भूमि अधिग्रहण 2004 में शुरू हुआ था। इसके बाद वर्ष 2010-11 में योजना लांच की गयी थी। इसके बाद से आवास विकास लखनऊ में नई योजना के लिए भूमि अधिग्रहित नहीं कर पाया। पिछले वर्ष मोहनलालगंज स्थित नई जेल रोड पर 265 एकड़ की योजना लैंड पूलिंग पर शुरू की है।

ये भी पढ़ें -अखिलेश का BJP पर हमला, कहा- सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को दी अन्याय करने की खुली छूट

संबंधित समाचार