त्योहार के दिन जनता के प्यार और आशीर्वाद ने जीत के भरोसे को किया दोगुना: CM शिवराज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सागर/भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दीपावली के त्यौहार के दिन आज जिस प्रकार से जनता ने प्यार और आशीर्वाद की वर्षा की है, यह हमारी जीत के भरोसे को दोगुना कर दिया है। चौहान ने सागर जिले के खुरई में भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह के समर्थन में रोड शो करने के साथ ही आमसभा को संबोधित कर क्षेत्रवासियों से जीत का आशीर्वाद मांगा।

ये भी पढ़ें - अरुणाचल प्रदेश: निर्बाध बिजली आपूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है एशिया का सबसे पुराना बौद्ध मठ

उन्होंने कहा कि दीपावली के त्‍यौहार पर जनता ने अपने प्‍यार और आशीर्वाद की वर्षा कर हमारे जीत के भरोसे को दोगुना कर दिया है। उन्होंने कहा कि समर्थन की ये लहर बता रही है, प्रदेश में फिर भाजपा आ रही है। चौहान ने भोपाल जिले के बैरसिया में आयोजित आमसभा को भी संबोधन किया। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अहंकारी बताते हुए कहा कि कमलनाथ कहते हैं कि उनकी चक्‍की बहुत बारीक पीसती है, लेकिन श्री कमलनाथ ने तो कांग्रेस को ही अपनी चक्‍की में पीस दिया।

 चौहान ने किसानों से कहा कि हम गेहूं 2700 में और धान 3100 प्रति क्विंटल में खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को सिर्फ ठगा है। कांग्रेस कभी विकास नहीं कर सकती। विकास केवल भाजपा ने किया है और विकास का यह महायज्ञ जारी रहेगा।

चौहान ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने तो हमारे बच्चों की साइकिल और लैपटॉप तक छीन लिए थे। लेकिन वे बच्चों के सपनों को मरने नहीं देंगे। बच्चों तुम मन लगाकर पढ़ो, मामा तुम्हारे साथ है। लाड़ली बहना योजना के बाद हमारा संकल्‍प है 'लखपति बहना'। 

ये भी पढ़ें - नवनियुक्त शिक्षकों को बिहार सरकार की चेतावनी : संघ बनाया तो होगी कार्रवाई 

संबंधित समाचार