मेघालय: यूडीपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन के लिए बनाई समिति

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शिलांग। मेघालय में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने 2024 के लोकसभा चुनाव और स्वायत्त जिला परिषद के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन के लिए एक समिति का गठन किया है। यूडीपी प्रमुख मेटबाह लिंगदोह ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति (सीईसी) ने सदस्यों के चयन को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने सोमवार को कहा, ‘‘हमने समिति को उन लोगों की उम्मीदवारी से संबंधित मामले देखने का काम सौंपा है, जिन्होंने हमारी पार्टी से चुनाव लड़ने में रुचि दिखाई है।’’ 

यूडीपी ने शिलांग और तुरा... दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वर्तमान में शिलांग सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के विंसेंट एच पाला और तुरा सीट का प्रतिनिधित्व नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की अगाथा के संगमा कर रही हैं।

लिंग्दोह ने बताया कि सीईसी ने यूडीपी और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) के नेताओं के, शिलांग लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए मिलकर काम करने के फैसले का समर्थन किया है। यूडीपी मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) का हिस्सा है। 

ये भी पढे़ं- MP Election 2023: दिमनी सीट पर तोमर का नाम आते ही मुरैना जिले पर टिकीं पूरे देश की निगाहें

 

 

संबंधित समाचार