बरेली: जान जोखिम में डालने वाले पार्सल बाबू का होगा सम्मान

बरेली: जान जोखिम में डालने वाले पार्सल बाबू का होगा सम्मान

बरेली, अमृत विचार। अवध-असम एक्सप्रेस में सोमवार को जंक्शन पर हुए हादसे में यात्रियों को बचाने की कोशिश करते हुए घायल हुए पार्सल बाबू चंद्रपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे अधिकारी उन्हें सम्मानित करने की बात कह रहे हैं।

सोमवार दोपहर अवध-असम एक्सप्रेस जब जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तो पार्सल बाबू चंद्रपाल अपनी ड्यूटी के तहत लगेज कोच की सील चेक करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कोच एस-2 में धुआं निकलते और यात्रियों को बदहवास होते देखा तो तुरंत पीछे भागे और गार्ड को सूचना देकर ट्रेन को रुकवाया।

इसके बाद गार्ड से अग्निशमन यंत्र लेकर धुएं से भरे कोच में घुसे और आग बुझाई। कई यात्रियों को ट्रेन से उतरने में भी मदद की लेकिन इसी धक्कामुक्की के बीच भारी भरकम अग्निशमन यंत्र उनके हाथ से छूटकर पैर पर गिर गया जिसकी वजह से वह चोटिल हो गए। मंगलवार को पार्सल पर्यवेक्षक अनिल कुमार और सीएमआई राकेश कुमार सिंह उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे।

ये भी पढे़ं- बरेली: शहर से लेकर देहात तक धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा