World Cup 2023: टीम इंडिया की जीत के लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी में समर्थकों ने किया पूजा-पाठ
वाराणसी। आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। ऐसे टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर शुरु हो गया।
इसी कड़ी में बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में भी भारतीय टीम की जीत के खेल प्रेमियों बाबा के दरबार में पहुंचकर पाठ की। टीम इंडिया के चाहने वाले आज सुबह से टीम की जीत के लिए भगवान से प्रार्थनाएं कर रहे हैं।
प्रार्थना और पूजा-पाठ की बेहतरीन तस्वीरें वाराणसी के अहिल्याबाई घाट से सामने आई है। यहां क्रिकेट प्रेमियों ने टीम की जीत के लिए जोरदार नारे लगाएं। साथ गंगा मां की आरती कर टीम की जीत की प्रार्थना की। टीम ने लीग स्टेज में लगातार 9 मुकाबले जीतकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें:-सहारा प्रमुख सुब्रत राय के निधन पर पर अखिलेश यादव और शिवपाल ने व्यक्त किया शोक
