छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के किए विस्फोट से मतदान दल का एक सुरक्षाकर्मी शहीद
गरियाबंद/रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदान के दूसरे चरण में आज शाम मतदान कर वापस आ रहे मतदान दल को लक्ष्य रखकर नक्सलियों ने विस्फोट किया जिसमें केन्द्रीय अर्द्ध सैन्य बल का एक जवान शहीद हो गया जबकि कुछ लोग घायल हो गए।
शुरूआती खबरों के मुताबिक बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बड़े गोबरा मतदान केन्द्र पर मतदान तीन बजे सम्पन्न होने के बाद मतदान दल जिला मुख्यालय वापस लौट रहा था कि रास्ते में नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया,जिसे भारत तिब्ब्त सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का एक जवान शहीद हो गया,जबकि मतदान दल के कुल लोग घायल हो गए। घटना की खबर मिलने के बाद मैनपुर से एम्बुलेंस रवाना किया है और अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
ये भी पढ़ें- CG Election 2023 Live: शाम 5 बजे तक 68 फीसदी वोटिंग,वोट देने आई महिला की मौत
