Banda Murder: संदिग्ध हालात में घर में सो रहे युवक की गोली लगने से मौत, इलाके में फैली सनसनी, घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में संदिग्ध हालात में घर में सो रहे युवक की गोली लगने से मौत।

बांदा के बबेरू कोतवाली के परसौली गांव में संदिग्ध हालात में घर में सो रहे युवक की गोली लगने से मौत। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बांदा, अमृत विचार। घर में सो रहे युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी पर मौके में पहुंचे पुलिस अधीक्षक व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की।

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव निवासी अनिल (24) पुत्र रमेश खाना खाकर अपने घर में सो रहा था। सोते समय देर रात उसकी गोली लगने से मौत हो गई। सुबह परिजनों को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पिता रमेश ने बेटे की गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। परिजनों के द्वारा सुबह इसकी जानकारी दी गई है। जबकि घरवालों का कहना है कि उसकी देर रात हत्या की गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें- UP STF Encounter: पिंटू सेंगर हत्याकांड में आया था नाम, ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर की थी हत्या... तब से चल रहा था फरार

संबंधित समाचार