शांतिपुरी: अतिक्रमण मामले को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का काफिला रोका

शांतिपुरी: अतिक्रमण मामले को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का काफिला रोका

शांतिपुरी, अमृत विचार। अतिक्रमण मामले को लेकर सोमवार को ग्रामीणों व व्यापारियों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के काफिले को रोक लिया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अतिक्रमण के दायरे में आ रहे स्कूल, कॉलेज, पंचायत भवन, पूर्व सैनिक भवन, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बचाने तथा स्थानीय व्यापारियों को राहत प्रदान करने की मांग की। 

शांतिपुरी नंबर एक निवासी पूरन चौहान द्वारा अतिक्रमण मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में लगाई पीआईएल के बाद कोर्ट द्वारा मांगे गए जवाब के परिपेक्ष्य में लोक निर्माण विभाग व तहसील प्रशासन बीते तीन दिनों से लगातार शांतिपुरी जवाहर नगर के ग्रामीणों को सड़कों के किनारे अतिक्रमण को हटाने के नोटिस बांटे रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम क्षेत्र में मुनादी कर ग्रामीण एवं व्यापारियों को 21 नवंबर तक हर हाल में अपने अतिक्रमणों को हटाने का अल्टीमेटम दे रही है। इसके विरोध में सोमवार को आधा दिन शांतिपुरी बाजार बंद रहा।

देर शाम को सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल शांतिपुरी में विधानसभा प्रवास कार्यक्रम से लौट रहे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का व्यापारियों ने घेराव कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने स्थानीय ग्रामीण एवं व्यापारियों को दुकान, शिक्षण संस्थान, अस्पताल एवं मकान को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने देने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में नारायण सिंह मेहता, एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद शर्मा, डॉ. गणेश उपाध्याय, व्यापार मंडल अध्यक्ष तारा सिंह कोरंगा, प्रमोद बोरा, ललित भट्ट, गिरीश पाठक, जीवन राणा, ललित पाठक आदि मौजूद रहे।