काशीपुर: ढेला नदी में 14 लाख की लागत से होगा पीचिंग का काम

काशीपुर: ढेला नदी में 14 लाख की लागत से होगा पीचिंग का काम

काशीपुर, अमृत विचार। अतिवृष्टि से बाढ़ की संभावना को देखते हुए सिंचाई विभाग आपदा प्रबंधन की मद से मालवा फार्म में तटबंध का कार्य करेगा। इसके अलावा जिला प्रशासन ने ढेला नदी पर कटाव रोकने के लिए करीब 14 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।

अतिवृष्टि से मालवा फार्म में महादेव नहर की 12 मीटर तटबंध टूट गया था। जिसके चलते आस-पास की कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसके लिए सिंचाई विभाग की ओर से तटबंध के निर्माण का प्रस्ताव किया गया था। इसके निर्माण के लिए 1.89 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

बुधवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला व एसडीओ सिंचाई केशव सिंह ने मालवा फार्म पहुंचकर मौका मुआयना किया। एसडीएम अभय सिंह ने बताया कि आपदा की मद से इस कार्य को कराया जाएगा। वहीं ढेला नदी पर रोक लगाने की मद में करीब 14 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। एसडीएम व तहसीलदार ने ढेला नदी के मधुवन नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया और बाढ़ से प्रभावित हुए भवनों का निरीक्षण भी किया।