भारत ने 150 से ज्यादा प्रचंड हेलीकॉप्टर और 97 तेजस विमानों की खरीद को दी मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। भारत ने सशस्त्र बलों की समग्र लड़ाकू क्षमता को बढ़ावा देने के लिए 97 तेजस हल्के लड़ाकू विमानों और लगभग 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर की अतिरिक्त खेप की खरीद के लिए बृहस्पतिवार को प्रारंभिक मंजूरी दे दी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने अपने सुखोई-30 लड़ाकू बेड़े को उन्नत करने के लिए भारतीय वायु सेना के एक प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। मेगा खरीद परियोजनाओं और सुखोई-30 उन्नयन कार्यक्रम से सरकारी खजाने पर 1.3 लाख करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है। उम्मीद है कि रक्षा मंत्रालय जल्द ही डीएसी द्वारा मंजूर परियोजनाओं का विवरण प्रदान करेगा। 

ये भी पढे़ं- केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर जनता की राय जानेगी 'AAP', कल से शुरू होगा अभियान

 

संबंधित समाचार