बरेली: एलएलबी और एलएलएम के परीक्षा फार्म चार दिसंबर से भरे जाएंगे

बरेली: एलएलबी और एलएलएम के परीक्षा फार्म चार दिसंबर से भरे जाएंगे

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों के एलएलबी, बीएएलएलबी और एलएलएम के विषम सेमेस्टर के सत्र 2023-24 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी है।

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक संस्थागत, भूतपूर्व, बैक, परीक्षा सुधार और छूटी हुई प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन परीक्षा फार्म 4 दिसंबर से भरे जाएंगे। छात्र 13 दिसंबर तक ऑनलाइन फार्म और शुल्क जमा कर सकेंगे और छात्रों को 15 दिसंबर तक भरे हुए फार्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे। महाविद्यालयों को इसी तिथि तक ऑनलाइन फार्म सत्यापित करने होंगे।

स्नातक विषम सेमेस्टर के 3.30 लाख फार्म भरे गए
स्नातक और स्नातक व परास्नातक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी। गुरुवार शाम तक तीन लाख तीस हजार लाख परीक्षा फार्म भरे गए थे। देर रात तक और फार्म भरे जा सकते हैं।

अब तक एक लाख 70 हजार फार्म ऑनलाइन सत्यापित किए जा चुके थे। महाविद्यालयों को 2 दिसंबर तक फार्म सत्यापित करने हैं। अब जल्द ही विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा। परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: बरेली: कई साल से बंद मकानों के भी बिल भेज रहा बिजली विभाग