Animal Movie Release : रणबीर कपूर की बहुचर्तित फिल्म 'एनिमल' रिलीज, फैंस बोले- मास्टरपीस 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। रणबीर कपूर की बहुचर्तित फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन ही धमाल मचा दिया है। रणबीर कपूर की एंट्री बेहद दमदार है। संदीप वांगा रेड्डी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सकती है। रणबीर कपूर के करियर की ये सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बनने वाली है। बॉबी देओल के लुक्स ने फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका का फुल रोमांस दिखाया है। दोनों के कुछ इंटीमेट सीन हैं। ‘हुआ मैं तेरा’ गाना भी काफी रोमांटिक है। रणबीर कपूर की फिल्म की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैंस ने इसे मास्टरपीस बताया है।

अब अगर इस फिल्म की कमाई की बात करें तो इस साल की बाकी हिट फिल्मों 'पठान', 'गदर 2', 'जवान' और 'टाइगर 3' से करें तो संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित ये फिल्म इस लिस्ट में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर,अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशित किया है, जिसमें रणबीर के अलावा बॉबी देओल ने भी अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया है। इसके अलावा फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता की भूमिका में हैं और रश्मिका मंदाना रणबीर की वाइफ का रोल निभा रही हैं।

https://twitter.com/Anusha_135/status/1730452022699450874

  • पठान' की पहले दिन की कमाई: 57 करोड़ रुपये
  • 'गदर 2' की पहले दिन की कमाई: 40.1 करोड़ रुपये
  • 'जवान' की पहले दिन की कमाई: 75 करोड़ रुपये
  • 'टाइगर 3' की पहले दिन की कमाई: 44.5 करोड़ रुपये
  • 'एनिमल' की पहले दिन की कमाई: 60 करोड़ (अनुमानित)

ये भी पढ़ें : कैटरीना कैफ को पसंद आई पति विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर', बोलीं- आपको स्क्रीन पर चमक बिखेरते हुए देखकर बहुत गर्व महसूस हुआ

संबंधित समाचार