दिल्ली: मणिपुर के व्यक्ति, उसकी पत्नी और बहन पर हमला, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। दक्षिणपूर्वी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी इलाके में मणिपुर के एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसकी बहन पर लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस को शुक्रवार तड़के ढाई बजे किलोकरी गांव से फोन आया और उन्हें बताया गया कि एक व्यक्ति को पीटा गया है जिसे अस्पताल ले जाया गया।

आश्रम के जीवन नगर निवासी पीड़ित को घुटनों पर खरोंच, आंखों में लाली और सूजन तथा बायीं ओर माथे पर सूजन आई है। पुलिस को पती चला कि पीड़ित, उसकी पत्नी और उसकी बहन बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार की दरमियानी रात एक दोस्त को घर छोड़ रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा,''रास्ते में एक महिला सहित तीन अज्ञात लोग उनसे मिले और उन्होंने पीड़ितों से मुनिरका के लिए उबर टैक्सी बुक करने में मदद करने के लिए कहा क्योंकि उनके फोन की बैटरी खत्म हो गई थी।''

उन्होंने बताया कि इस दौरान एक आरोपी ने व्यक्ति को गाली देना और अपमान करना शुरू कर दिया और उसकी पत्नी तथा बहन पर हमला किया। अधिकारी ने कहा,''आरोपियों ने घटनास्थल पर कुछ और लोगों को बुला लिया और वे भी उनपर हमला करने लगे।'' पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें - मल्लिकार्जु खरगे ने रेलवे के प्रदर्शन पर कहा- मोदी सरकार ने रेलवे को बर्बाद करने में कसर नहीं छोड़ी

संबंधित समाचार