Kanpur Dehat: बेहमई कांड की 11 दिसंबर को होगी सुनवाई, फूलन देवी ने गैंग के साथ 20 लोगों की गोलियां की बौछार कर की थी हत्या
कानपुर देहात में बेहमई कांड की 11 दिसंबर को सुनवाई होगी।
कानपुर देहात में बेहमई कांड की 11 दिसंबर को सुनवाई होगी। कानपुर देहात में बेहमई कांड की 11 दिसंबर को सुनवाई होगी।
कानपुर देहात, अमृत विचार। चर्चित बेहमई कांड मामले में मंगलवार को बचाव पक्ष की अन्य मामलों में व्यस्तता पर एक बार फिर सुनवाई टल गई। अब कोर्ट ने 11 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है।
सिकंदरा क्षेत्र के बेहमई गांव में 14 फरवरी 1981 को दस्यु फूलन देवी ने गिरोह के साथ गोलियां बरसाकर बीस लोगों की हत्या कर दी थी। जबकि कई लोग घायल भी हुए थे। मामले में बेहमई गांव निवासी वादी राजाराम ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता गिरीश नारायण दुबे ने बताया कि मंगलवार को मामलों में व्यस्तता के कारण सुनवाई टल गई है। अब सुनवाई 11 दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें- Unnao Accident: अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
