Unnao Accident: अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
उन्नाव में सड़क हादसे में महिला की मौत।
उन्नाव में अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के हसनगंज कोतवाली अंतर्गत हरौनी गांव के पास अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। घटना में महिला की मौत हो गयी, वहीं घायल युवक का इलाज सीएचसी में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बता दें कि लखनऊ के बंथरा थाना अंतर्गत दादूपुर निवासी श्रवण कुमार पुत्र मुनेश्वर प्रसाद (35) बुधवार सुबह पत्नी नीतू (30) के साथ बाइक से निजी कार्य से औरास जा रहे थे। हसनगंज कोतवाली अंतर्गत हरौनी गांव के पास अनियंत्रित डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में दंपति गंभीर घायल हो गये।
आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और घायलों को हसनगंज सीएचसी ले गये। जहां डॉक्टर ने नीतू को मृत घोषित कर दिया, वहीं श्रवण कुमार का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
ये भी पढ़ें- Kanpur: JCP अपराध से मिलने पहुंचे सर्राफा कारोबारी, 20 किलो सोना और 1 करोड़ कैश लेकर कारीगर हो गया फरार, SIT गठित
