Axis Bank Branch से साढ़े 16 लाख की लूट, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

आरा। बिहार में भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह पांच अपराधी एक्सिस बैंक की शाखा से करीब साढ़े 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह लगभग 10:15 बजे एक्सिस बैंक, आरा में हथियार से लैस पांच अपराधी आए और बैंक कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया।

इस्केबाद हथियार के बल पर अपराधी काउंटर पर रखे हुए लगभग साढ़े 16 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि बैंक कर्मियों ने थोड़ी देर बाद पुलिस को किसी फोन से सूचना दी की अपराधी बैंक के अंदर हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक शाखा को घेर लिया। पुलिस टीम शाखा के अंदर गई और बैंक कर्मियों कमरे से बाहर निकाला। सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि अपराधी बैंक कर्मियों को एक कमरे में बंद कर काउंटर पर रखे साढ़े 16 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिले बाद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की फोटो और वीडियो प्राप्त कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

ये भी पढे़ं- खालिस्तानी आतंकवादी रोडे का सहयोगी पंजाब में गिरफ्तार 

संबंधित समाचार