खालिस्तानी आतंकवादी रोडे का सहयोगी पंजाब में गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने मृत खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे के एक सहयोगी को अमृतसर हवाई अड्डे से गिरफ्तार करने का दावा किया। वह फर्जी पासपोर्ट के जरिये ब्रिटेन के लिए उड़ान में सवार होने जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि रोडे का सहयोगी परमजीत सिंह उर्फ ढाडी आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण और अन्य अवैध गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल है। भारत के ‘सर्वाधिक वांछित’ अपराधियों में शामिल और जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे रोडे की पाकिस्तान में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए बताया कि एसएसओसी (राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ) अमृतसर ने ब्रिटेन में रहने वाले परमजीत सिंह उर्फ ढाडी को अमृतसर हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल कर ली। यादव ने कहा, ‘‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसवाईएफ (इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन) के प्रमुख लखबीर रोडे का सहयोगी ढाडी पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण एवं अन्य विनाशकारी गतिविधियों में शामिल रहा है।

’ पुलिस प्रमुख ने कहा कि आतंकवादी नेटवर्क का पता लगाने और उसे बेनकाब करने के लिए जांच चल रही है। उन्होंने ढाडी की गिरफ्तारी को क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे आतंकवादी मॉड्यूल के लिए एक ‘‘बड़ा झटका’’ बताया। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भारतीय कानून के तहत घोषित आतंकवादी रोडे की हाल ही में पाकिस्तान में मौत हो गई।

साल 1984 में सेना की कार्रवाई में अपने चाचा जरनैल सिंह भिंडरावाले के मारे जाने के बाद रोडे ने पाकिस्तान में शरण ली थी। रोडे का पैतृक गांव मोगा जिले के रोडे में है। उसकी दिल का दौरा पड़ने से रावलपिंडी के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। कुछ खबरों में कहा गया है कि उसकी मौत सोमवार को हुई, जबकि कुछ अन्य से संकेत मिलता है कि उसकी मौत शनिवार को हुई।

प्रतिबंधित संगठन ‘खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट’ का स्वयंभू प्रमुख विभिन्न मामलों में आरोपी था और भारत के अनुरोध पर इंटरपोल द्वारा उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन’ का भी सरगना था।

एसएसओसी के अतिरिक्त महानिरीक्षक सुखमिंदर सिंह मान ने कहा कि ढाडी को आव्रजन अधिकारियों ने सोमवार को अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर हिरासत में लिया, "जब वह पंजाब सिंह के नाम पर ब्रिटिश पासपोर्ट पर ब्रिटेन के लिए उड़ान में सवार होने जा रहा था।

’’ मान ने बयान में बताया कि बाद में आरोपी को अमृतसर के एसएसओसी के पुलिस थाने में दो सितंबर 2021 को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला कि ढाडी नियमित रूप से लखबीर सिंह रोडे के संपर्क में था। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी अक्सर पाकिस्तान जाया करता था और रोडे के निर्देश पर, वह सोशल मीडिया मंच का उपयोग करके युवाओं की पहचान करता और उन्हें आतंकवादी गतिविधियों का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करता था।

ये भी पढे़ं- पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर में किया संसदीय बोर्ड का गठन 

संबंधित समाचार