काशीपुर: दूसरे के नाम बैनामा प्लाट को अपना बताकर हड़प लिये पांच लाख रुपये

काशीपुर: दूसरे के नाम बैनामा प्लाट को अपना बताकर हड़प लिये पांच लाख रुपये

काशीपुर, अमृत विचार। प्लाट को अपना बताकर आरोपी ने एक व्यक्ति को पांच लाख रुपये में बेच दिया। जबकि प्लाट का बैनामा किसी अन्य के नाम पर है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी तहरीर में खड़कपुर देवीपुरा निवासी हितेश कुमार ने कहा है कि उसने 12 सितंबर 2022 को एक प्लाट मालवा फार्म निवासी परमजीत सिंह उर्फ परमप्रीत सिंह से पांच लाख रुपये में खरीदा था।  12 अक्टूबर 2022 को वह प्लाट पर बाउंड्री करने के लिए गया तो पता चला कि इस प्लाट का बैनामा राधा बल्लभ मिश्रा के नाम पर है।

आरोप है कि परमजीत सिंह उर्फ परमप्रीत सिंह ने जानबूझकर धोखा देने की नियत से उक्त प्लाट का सौदा किया है।  इस बारे में पूछने पर परमजीत सिंह उर्फ परमप्रीत ने अभद्रता करते हुए उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों में आउटसोर्स कर्मियों की होगी भर्ती, जेम पोर्टल से एजेंसी करेगी चयन, जानें कितनी होगी सैलरी
कासगंज: महिला आयोग का बड़ा कदम, नदरई झाल के पुल पर बनाई जाएगी पुलिस चौकी
प्रदेश में BJP शुरू करेगी वक्फ सुधार जन जागरण अभियान, 19 अप्रैल से शुरू होगी कार्यशाला, जानें कैसे होगा प्लान का विस्तार
45 हजार राजमिस्त्रियों के साथ 7017 रानी मिस्त्री भी तैयार, ''रूरल मेसन ट्रेनिंग'' कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाएं भी बन रहीं दक्ष
फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी, 2 की मौत 6 घायल, हमलावर गिरफ्तार
हूतियों पर जमकर बरसी अमेरिकी मिसाइलें, तेल बंदरगाह को किया टारगेट, 20 लोगों की मौत