हल्द्वानी: बेटे को घरवालों ने डांटा, बेटे ने दे दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नशे के आदी युवक को परिजनों की डांट इतनी अखरी कि उसने जान दे दी। युवक का शव घर के पास जंगल से बरामद किया गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है। 

बरहैनी बाजपुर ऊधमसिंहनगर निवासी योगेश (24 वर्ष) नशे का आदी था और बताया जाता है कि परिजन उसकी इस लत से परेशान थे। बीते शुक्रवार को योगेश नशे की हालत में घर पहुंचा तो परिजनों ने फटकार लगा दी थी। परिजनों की डांट योगेश को इतनी अखरी कि वह क्रोध में घर से बाहर निकल गया और चेतावनी दी कि अब वह कभी लौट कर नहीं आएगा।

हुआ भी ऐसा, देर तक योगेश घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गंभीर हालत में परिजनों ने योगेश को घर के पास जंगल से बरामद किया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। यहां दो दिन तक चले उपचार के बाद रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि जहर की वजह से युवक की मौत हुई है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। 

संबंधित समाचार