छत्तीसगढ़: यात्री बस में लगी आग, दो यात्री झुलसे
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर से जगदलपुर आ रही है एक यात्री बस में आग लग गई बस पूरी तरह जलकर खाक हो गयी जिसमें दो यात्री झुलस गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार केशकाल राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोंडागांव के पास देर रात चलती यात्री बस में आग लगने से अफरा तफरी मच गई, जलती हुई बस से जान बचाने यात्री बस से कूद पड़े। इस घटना में 2 पुरुष एक महिला आग में झूलसे जिनका स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस यात्रियों को बस से निकाला।
ये भी पढे़ं- विष्णु देव साय 13 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री की शपथ, प्रधानमंत्री मोदी रहेंगे मौजूद
